पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। फतुहा के रास्ते गंजपर अथमलगोला जाने के क्रम में फतुहा में कबीर मठ के पास प्रदेश राजद महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजद के पूर्व प्रदेश सचिव नवलकिशोर यादव, फतुहा प्रखण्ड राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार यादव, मोहम्मद राजू, राजकुमार राय, पवन यादव, नसीब दास, अजय कुमार, राजू यादव, सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव प्रखण्ड अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सावित्री, ने माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
जाने के क्रम में हरदासबीघा, खुसरूपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने भारी स्वागत किया। उनके स्वागत में बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्री अनिरुद्ध कुमार यादव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ फतुहा महारानी चौक पर स्वागत करके साथ में अपने क्षेत्र में ले गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ में पस्त है लेकिन बिहार सरकार मस्त है। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस शंकट की घड़ी में राजद कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों को मदद करें।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation