केसिंगा: परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सानिध्य मे श्रीमति रामकली देवी जैन धर्मपत्मी सुश्रावक श्रीमान सुरेश जी जैन (जनता राइस मिल) एवं श्रीमान राजेश कुमार जैन सुपुत्र श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व श्रीमान दिलबाग राय जी जैन के मासखमण तप अभिनंदन कार्यक्रम केसिंगा तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का सुभारंभ हुआ। स्थानीय अध्यक्ष श्रीमान मंगत राम जी जैन की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्रीमान मुकेश कुमार जैन जी उपस्थित थे।
मंगलाचरण पश्चात सभा अध्यक्ष जी ने सबका स्वागत किया। दोनो तपस्वियो के परीवार से अनेक भाई बहनों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रांतिया सभा अध्यक्ष मुकेश जी ने भी अपनी अभिव्यक्ति संक्षिप्त में प्रस्तुत की।
प्रांतिय सभा की ओर से अभिनन्दन पत्र का वाचन ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन नेकिया। मंगल मुनी श्री कुणाल कुमार जी ने अपनी सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। मुनी श्री परमानंद कुमार जी ने तपस्या को संजीवनी बूटी बताया।
मुनी श्री जिनेश कुमार जी के मंगल उदबोधन के पश्चात स्थानीय सभा, महीला मंडल, गोचरी सेवा कार्यकर्त्ता, ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा तपस्विओ को अभिनन्दन पत्रएवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किया गया ।
आस पास के अंचलों से भी काफी श्रवाक श्रावीका उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अरुण कुमार जैन ने बडी कुशलता पूर्वक किया। आभार ज्ञापन स्थानीय सभा मंत्री जय भगवान जी जैन ने किया।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation