नई दिल्ली: घरेलू गैर सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। नॉन सब्सिडी सिलेंडर पर 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाने को आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ बताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। लगातार सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की बात कहते हुए उन्होंने कहा है कि लोगों के सामने सरकार का झूठ खुल गया है।
राहुल गांधी ने एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। इसमें राजधानी दिल्ली में इस साल यानी जनवरी से अब तक सिलेंडर के दाम बढ़ने को समझाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि जनवरी में 694 में मिल रहा सिलेंडर अगस्त तक आते-आते 859 का हो गया है। इसको शेयर करते हुए राहुल ने लिखा है- जुमलों का सच है जनता के सामने, ‘उल्टा विकास’ हुआ पिछले 7 साल में।