big blow to congress manish tiwari in contact with bjp another may leave the party

लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, और कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. बीते कुछ दिनों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी भी बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. सियासी गलियारों में उनके भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है.

क्या कांग्रेस से नाराज है मनीष तिवारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बीजेपी के संपर्क में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मनीष तिवारी आगामी लोकसभा चुनाव आनंदपुर साहिब की जगह लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी सिलसिले में वो बीजेपी के संपर्क में हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके  नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं.

कांग्रेस को लग रहा है झटके पर झटका

गौरतलब है कि कांग्रेस को हाल के दिनों में झटके पर झटका लग रहा है. बीते दिनों महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये. बीजेपी की टिकट में वो राज्यसभा के लिए उम्मीदवार भी बने हैं. चव्हाण से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है.

कमलनाथ थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

गौरतलब है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी बड़ा झटका लग सकता है. सियासी गलियारों में इस बात की हलचल तेज है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बीते दिन कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक दो दिन में बड़ा खेला हो सकता है. कांग्रेस नेता नकुल नाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और लोगो गायब हो गया है. राजनीतिक हलकों में यह बाद जोर पकड़ रहा है कि पिता-पुत्र की जोड़ी एक साथ बीजेपी का दामन थाम सकती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in