पटना (रामजी प्रसाद): बिहार जीपीओ के मुख्य डाक महा अध्यक्ष अदनान अहमद ने आज जीपीओ के प्रांगण में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार digipeks 2022 का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान के कर कमलों द्वारा होगा। 10 वर्षों बाद इस तरह की अनूठी राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन हमारे पटना शहर में होने जा रहा है। इससे पहले यह आयोजन 2012 में किया गया था। इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रह हिस्सा ले रहे हैं। डाक टिकट संग्रह का डाक बंगला दे इस प्रदर्शनी का एक अहम हिस्सा बनेगी ।