हम कार्यालय में मनाई गई संत गाडगे जी महाराज की जयंती

पटना (रामजी प्रसाद): हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मॉंझी के नेतृत्व में संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं जयंती 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में मनाया गया। संत गाडगे महाराज जी की जयंती के अवसर पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मॉंझी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जितने भी महापुरूष हैं, उन सभी महापुरूषों के जयंती मनाकर सामाजिक एकता बनाये जाने का काम करें। संत गाडगे जी महाराज की विचारों को हमें अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। उनकी विचारधारा में हमेशा समाज में शिक्षा, सफाई और स्वास्थ्य लोगों को जागृत करते रहे । मांझी ने कहा कि महापुरूषों में बेद व्यास, संत रविदास, डॉ0 भीम राव अम्बेदकर, दशरथ मॉंझी जैसे अनेकों को महापुरुष है जिनकी जयंती मनानी चाहिए और उनके बताए गए उद्देश्यों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह माननीय मंत्री लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग डॉ0 संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारे देश में एक से एक महान संत जन्म लिए, जो अपने लिए नहीं दूसरों की सेवा भाव के लिए हमेशा कार्य करते रहे । जितने भी संत रहे सभी संतो का विचार यही रहा कि समाज में सौहार्द का वातावरण हो। हमें एक दूसरे के लिए त्याग भाव हो । परंतु आज हम सिर्फ अपने लिए सोचते हैं, लेकिन महापुरुष जो होते हैं वह अपने लिए नहीं दूसरे के लिए सोचते हैं । यही अंतर है संत और आम लोगों में । हम आज संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं। जयंती समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक डॉ0 अनिल कुमार, रत्नेश पटेल, हरेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र सदा, अनिल कुमार रजक, राम निवास प्रसाद, मो0 शैफुद्दिन, रघुवीर मोची, श्रवण कुमार, द्वारिका पासवान, रविन्द्र कुमार शास्त्री, राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, राजन सिद्दिकी, आकाश कुमार इत्यादि नेताओं एवं सदस्य उपस्थित थें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in