प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): मानधाता डाकघर मे कार्यरत ग्राम सभा बरिस्ता हल्का देखने वाले पोस्ट मैन की मनमानी से जनता परेशान है। पैन कार्ड, आधार कार्ड, आने पर भी पोस्ट मैन देने के लिए पचास रूपये की मांग करते हुए कहते है मुझे यही पैसा मिलता है तनख्वाह नही मिलती। लोगो को मजबूरन बीस से तीस रुपये देकर अपना कागज लेना पड़ता है। आश्चर्यजनक बात यह है कि यह पोस्ट मैन इस तरह की हरकत सिर्फ ओबीसी और एससी-एसटी के साथ ही करता है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह इनको जानबूझकर परेशान कर धन उगाही कर रहा है। छोटा तबके के साथ इस तरह की हरकत लम्बे समय से चल रही है। पोस्ट मैन साहब को पता है कि छोटे तबके के आलावा किसी अन्य वर्ग को परेशान किया तो शिकायत हो जायेगी और अन्य वर्ग इसकी हरकत पर इसलिए चुप है क्योंकि परेशान तो छोटे तबके को कर रहा है हमसे क्या मतलब। दूषित मानसिकता का इस्तेमाल कर गरीब जनता से धन उगाही कर इस ग्राम सभा बरिस्ता के पोस्ट मैन पर लोग संबंधित विभाग से कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे है।