बदायूँ: राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेत्रत्व के आदेशानुसार, जनपद बदायूँ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव के दिशा निर्देशन में 28 अगस्त को किसान क्रांति दिवस के रूप में जनपद की अलग अलग तहसीलों में मनाया गया। तहसील बिसौली बदायूँ पर चौधरी रामलखन यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा विधानसभा बिसौली ने कार्यकर्ताओं संग तहसील बिसौली पर पहुँचकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्न लिखित हैं-
1. गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए। जब तक किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं होता तब तक उनकी सभी तरह की देनदारियों पर रोक लगाई जाए।
2. गन्ने का आगामी सत्र शुरू होने वाला है किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए।
3. किसानों को इस बात की छुट दी जाए कि वे पूर्व की भांति किसी भी मिल पर अपना गन्ना बेंच सके l
4. किसानों को गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए।
5. किसानों के बिजली के बिल कम किए जाएं व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए।
6. किसानों के लिए डीजल पर सब्सिडी दी जाए।
7. किसानों के खाद व अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाए जाए तथा कृषि यंत्रों की खरीद के लिए बिना ब्याज के कर्ज दिया जाए l
8. आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए व्यावहारिक प्रबंधन किए जाएँl
9. सरकारी मंडी के अंदर और निजी व्यापार में भी किसान से जो ख़रीद होती है वो MSP पर आधारित हो।
ज्ञापन सौंपनें वालों में जोगिंदर सिंह यादव, मनोज कुशवाहा, कुलदीप यादव, राजीव सिंह, पन्नालाल, गजेन्द्र सिंह यादव, माजिद खान, कुवंरपाल आदि उपस्थित रहे ।