काबुल: अफगानिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ अभी भी बरकरार है और लोग किसी भी सूरत में देश छोड़ देना चाहते हैं। इस बीच अमेरिका की ओर से काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका की ओर से काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है, लिहाजा सभी अमेरिकी नागरिकों से अपील है कि वह तुरंत एयरपोर्ट छोड़ दें। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का यह अलर्ट जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि हमारे पास विशेष जगह पर खतरे की जानकारी है, काबुल एयरपोर्ट के आस-पास जो भी अमेरिकी नागरिक हैं वो तुरंत यहां से दूर चले जाए। एयरपोर्ट के पास साउथ एयरपोर्ट सर्कल, पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास और गृह मंत्रालय के पास के इलाकों से लोग तुरंत दूर चले जाए। बता दें कि इससे पहले शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस बात को लेकर अलर्ट किया था कि हमारे पास अगले 24-36 घंटे में आतंकी हमले की सूचना है।