रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा

Video: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने विशेष विमान की विंडो से अपनी सुरक्षा में तैनात रूसी विमानों को देखकर गजब की प्रतिक्रिया दी. उनकी इस प्रतिक्रिया वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दरअसर रूसी राष्ट्रपति अपने विशेष विमान में बैठे थे इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा में उड़ रहे रूसी लड़ाकू विमानों को प्लेन की विंडो से एक नजर देखा. 18 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. पुतिन के विमान को एयरक्राफ्ट नंबर 1 कहा जाता है. इसे फ्लाइंग क्रेमलिन भी कहते हैं. यह विमान बहुत आधुनिक और तमाम तकनीकों से लैस है. इस विमान को रॉकेट या गन से निशाना नहीं बनाया जा सकता है.

बेहद मजबूत है रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार रूस, जिसके पास अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ दुनिया की सबसे ज्यादा और घातक परमाणु हथियारों का जखीरा मौजूद हैं.  रूस के राष्ट्रपति पुतिन जल थल या वायु में कहीं चलते हैं तो उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा में लगे जवानों की एक पूरी टीम होती है. इस सुरक्षा दस्ता को  फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस कहते हैं. इसमें हजारों की संख्या में कमांडोज होते हैं. इन जवानों की ट्रेनिंग ऐसी होती है कि ये किसी भी परिस्थिति में युद्ध लड़ सकते हैं. इन्हें हर तरह के हथियारों को चलाने में माहिर होते हैं. इनकी ट्रेनिंग इतनी परफेक्ट होती है कि कई बार तो ये अनदेखे खतरे को भी ताड़ जाते हैं. 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in