लाइव अपडेट
अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है. बाइडेन ने आगे की कार्रवाई के लिए जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है. बाइडन की इस प्रतिक्रिया के बीच अमेरिकी सेना ने ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में मदद की. इजराइल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगी देशों ने ईरान की ओर से दागी गईं 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से अधिकतर को बीच में ही रोक दिया है. बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. बाइडेन ने कहा कि ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए अप्रत्याशित हमला किया. मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.
ईरान ले रहा है हवाई हमले का बदला
सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने का प्रण किया था. ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाया था. हालांकि इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है. अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र , फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है.
इजराइल करेगा पलटवार
इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि ईरान ने कई ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिनमें से अधिकतर को इजराइल की सीमाओं के बाहर नष्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों ने इजराइली हवाई क्षेत्र के बाहर 10 से अधिक क्रूज मिसाइलों को तबाह कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइल इजराइल में गिरीं. हमले में दक्षिणी इजराइल के बदूइन अरब शहर में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. हैगारी ने कहा कि एक अन्य मिसाइल सैन्य अड्डे पर गिरी जिससे वहां मामूली नुकसान हुआ है. हैगारी ने कहा कि ईरान ने बड़े पैमाने पर हमला किया है और तनाव बढ़ाया है. वहीं क्या इजराइल इस हमले का जवाब देगा इस सवाल पर उन्होंने कहा इजराइल की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक है वह सेना करेगी.
ईरान ने बड़े पैमाने पर इजराइल में ड्रेन से हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 50 से अधिक ड्रोन शामिल थे. ईरानी सूत्रों ने दावा किया है कि यमन से भी ड्रोन लॉन्च किए गए हैं. इजरायली सेना और हवाई सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. वहीं ईरान के हमले के बाद इजरायली युद्ध कैबिनेट की बुलाई गई. नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की है.
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने इजराइल पर ईरान के हमले की घोर निंदा की है.
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने इजराइल पर ईरान के हमले की घोर निंदा की है.
पलटवार के लिए इजराइल तैयार
ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की बात कही है. नेतन्याहू ने कहा कि हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा
वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.
The attack on Israeli territory that Iran launched tonight is unjustifiable and highly irresponsible. Iran risks a further escalation in the region. Germany stands by Israel and we will discuss the situation with our allies.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) April 14, 2024
वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा
वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.
The attack on Israeli territory that Iran launched tonight is unjustifiable and highly irresponsible. Iran risks a further escalation in the region. Germany stands by Israel and we will discuss the situation with our allies.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) April 14, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इमरजेंसी मीटिंग
इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बैठक में उन्होंने इजराइल के खाथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई. जर्मनी समेत कई और देशों ने भी ईरान के हमले की निंदा की है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है.