IRCTC Tour: आईआरसीटीसी करा रहा 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ रामलला के दर्शन, जानें कैसे बुक करें ये टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी इस बार 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने जा रहा है. अयोध्या से लेकर नासिक, वाराणसी समेत कई धार्मिक स्थलों के लिए IRCTC टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से.
अयोध्या

इन जगहों पर कराया जाएगा दर्शन

आईआरसीटीसी इस बार आपको अयोध्या से लेकर प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक की सैर कराने जा रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी. जो करीब 9 रात और 10 दिन के लिए हैं. इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी.

IRCTC

जानें किराया

अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 20,500 रुपए किराया देना होगा. जबकि अगर आप तीसरी एसी क्लास में सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 33,000 रुपए किराया देना होगा.

IRCTC Tourism

जबकि सेकंड एसी क्लास में अगर आप सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 46,000 रुपए किराया देना होगा. फिलहाल आपको बता दें आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर आप बुकिंग करा सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in