गोवर्धन महोत्सव की तैयारी को लेकर भिवंडी मे बैठक

एडवोकेट किलाचंद यादव की अपील, गोवर्धन महोत्सव मे सपरिवार सहभागिता करे यादव समाज

भिवंडी (सुरेश यादव): अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा मुंबई मे 26 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन महोत्सव की तैयारी पर चर्चा हेतु भिवंडी के उत्सव गार्डन होटल मे युवा समाजसेवी पी. डी. यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस बैठक मे मुबंई से आए यादव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट किलाचंद यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज का भी अपना एक महोत्सव होना चाहिए जिसमे समाज के सभी लोग अपने परिवार के साथ शामिल होकर गोवर्धन महोत्सव आनंदित हो। एडवोकेट किलाचंद यादव ने कहा कि मुबंई के अंधेरी इलाके मे 26 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन महोत्सव की खासियत यह है की समाज की महिलाओ को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है। मंच संचालन से लेकर गोवर्धन महोत्सव के प्रत्येक कार्यक्रम को महिलाए संचालित करेगी। एडवोकेट किलाचंद यादव ने कहा कि आज भी हमारे समाज की महिलाओ को सामाजिक कार्यक्रम की सहभागिता से दूर रखा जाता है जबतक महिलाए सामाजिक कार्य मे बढ चढ़कर हिस्सेदार नही बनती है तब तक समाज का रचनात्मक विकास अधूरा है। गोवर्धन महोत्सव के तैयारी की जानकारी देते हुए अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने कहा कि समाज के लोग गोवर्धन महोत्सव की तैयारी को लेकर उत्साहित है। हमे अधिक से अधिक संख्या मे परिवार के साथ गोवर्धन महोत्सव मे शामिल होना है / इ बैठक मे वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर एन. एल. यादव, रामदेव यादव, डाक्टर मुन्ना लाल यादव, रमाशंकर यादव, युवा समाजसेवी मंगेश यादव, मनोज यादव, ललन यादव , राम जी यादव, हीरालाल यादव सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे. आए सभी अतिथि का सम्मान महिला समाजसेवी सुगगी देवी यादव ने शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया, कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो का आभार युवा समाजसेवी मंगेश यादव ने व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी मे सभी स्वाजातीय बंधुओ से संपर्क कर भारी संख्या मे गोवर्धन महोत्सव मे सपरिवार सहभागिता करने की तैयारी की जायेगी। कोशिश होगी कि बस बुक कर सभी स्वाजातीय बंधु परिवार के साथ भिवंडी से अंधेरी मुबंई गोवर्धन महोत्सव मे चले।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in