देवभोग पुलिस ने भारत फाइनेंस के ठगी तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
गरियाबंद: गरियाबंद जिला के देवभोग पुलिस को ठगी का एक और मामला सामने आया है। भारत फायनेंस इक्युनुजन लिमिडेट के नाम राशि जमा करने को लेकर 11गाँव के तकरीबन 32 लोग इस ठगी के शिकार हुये है। मामले पर सालभर पहले देवभोग राजापारा के रोहित कुमार यादव ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी थी शिकायत के बाद मामले पर आरोपी फरार चल रहे थे। देवभोग थाना में बोधन साहू ने प्रभार लेते ही एसपी जेआर ठाकुर और एएसपी चंद्रेश ठाकुर के निर्देश पर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है ठगी के आरोपी सुशील कुमार निषाद, इन्द्र कुमार उपाध्याय और ध्रुवापथरा के निवासी नवापारा पंचायत के उपसरपंच दुर्योधन सोनवानी ने इन 32लोगो से करीब ग्यारह लाख से अधिक की ठगी की है। जिसे तीनो ने आपस में बाँट लिया। आरोपी गाँव के लोगो को बडे लाभ का प्रलोभन देकर ठगी के जाल मे फाँस लेते थे। देवभोग पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 420, 406, 408 और 34के तहत कारवाई करते हुये उनकी पतासाजी मे जुट गयी और कम समय मे ही पुलिस को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस ने इन आरोपीयो को गिरफ्त मे लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन