देवरिया: थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत आजाद नगर उत्तरी वार्ड नं0 10 निवासी हिमॉशू केडिया पुत्र प्रदीप केडिया विवाह समारोह से वापस आ रहे थे कि रास्ते में बन्टी वर्मा उर्फ आकाश वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी-तिवारीपुर थाना-बरहज जनपद-देवरिया द्वारा पिस्टल लगाकर रंगदारी मांगे जाने के संबन्ध में वादी हिमॉशू केडिया उपरोक्त की तहरीर पर थाना बरहज में मु0अ0सं0- 240/2021 धारा- 384, 386, 323, 504, 506 भादंसं का अभियोग अभियुक्त बन्टी वर्मा उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। दिनांक 21.11.2021 को प्रभारी थाना बरहज उ0नि0 सुभाष चन्द्र पाण्डेय मय हमराही क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर रगड़गंज तिराहे के पास से अभियुक्त बन्टी वर्मा उर्फ आकाश वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी-तिवारीपुर थाना-बरहज जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध पिस्टल व कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation