भिवंडी: गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल की कीमत मे लगातार हो रही वृद्धि के विरोध मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विभाग की अध्यक्ष स्वाती कांबले ने अपने महिला कार्यकर्ता के साथ जोरदार विरोध प्रकट कर, प्रधानमंत्री को डाक द्वारा गोबर की उपली भेजा। गोबर की उपली को लिफाफे मे पैककर भिवंडी के दाडेकर पोस्ट आफिस से प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली भेजा गया है।
महाराष्ट्र भिवंडी से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation