● फिंगेश्वर के हत्या मामले के फरार आरोपी के उपर 5000/- ईनाम की घोषणा की गई
गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सक्षा में क्राईम मीटिंग लिए। मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत के लंबित प्रकरणों में शीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किये। साथ ही साथ जिले में लंबित स्थायी वारंट की तामिली हेतु एक टीम के साथ काम कर अधिक से अधिक स्थायी वारंट तामिली हेतु निर्देश। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया कि थानों के अपराधिक मामलों में लंबे समय से फारार आरोपियों के उपर ईनाम उद्घोषणा किया जाए। इस क्रम में थाना फिंगेश्वर के हत्या मामले के फरार आरोपी के उपर 5000/- ईनाम की घोषण भी किये। मीटिंग के दौरान थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत की थानों में प्राप्त शिकायतों को निकाल में विशेष ध्यान देवें।
मीटिंग में अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अति पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र श्याम, थाना प्रभारी पाण्डुका निरीक्षक बसंत बघेल, थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुंढीर, थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक संतोष भुआर्य, थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, थाना प्रभारी पीपरछेडी, निरीक्षक राजेश जगत, थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, थाना प्रभारी शोभा उप निरीक्षक संतोष जयसवाल, थाना इंदागांव सउनि मोहन ठाकुर, थाना प्रभारी पायलीखण्ड उप निरीक्षक चंदन मरकाम, थाना प्रभारी अमीपदर उप निरीक्षक नवीन राजपूत, थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक विकास बघेल, स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation