नई दिल्ली: सरकार के पुराने सहयोगी दलों की नाराजगी और किसानों के साथ विपक्ष की लामबंदी के बीच रविवार को कृषि से संबंधित तीनों विधेयकों पर राज्यसभा में चर्चा और मतदान होगा। लोकसभा से पारित विधेयकों को राज्यसभा में पास कराना सरकार के लिए चुनौती है। वहीं सरकार इसे राज्यसभा में पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। राज्यसभा में इस बिल को लेकर विपक्षी दलों ने फिर से एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है।
बीजू जनता दल (BJD) ने अपने राज्यसभा सासंदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर उन्हें संसद में मौजूद रहने को कहा है। बीजेडी ने अपने सभी सांसदों को आज राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कृषि विधेयकों पर जमकर विरोध जता रहे विपक्षी दल इस बिल को राज्यसभा में रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि संख्या गणित के आधार पर देखें को सरकार का पलड़ा भारी है। 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में भाजपा 86 सांसद हैं। सरकार को इस बिल को पास कराने के लिए 122 वोट चाहिए। सरकार को उम्मीद है कि वो एनडीए के बाहर के कुछ सहयोगी दल की मदद से इस विधेयक को पास करवा लेंगी।