छुरा: मामला गरियाबंद जिले का छुरा ब्लाक का है जहां खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में लंबे समय से पदस्थ डॉ एस पी प्रजापति के कार्य शैली से क्षुब्द होकर छुरा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विगत दिनों स्वास्थ्य संघ के प्रदेश संरक्षक महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकार के पास पहुंचकर लिखित में शिक़ायत दर्ज करवाये थे और मांग रखें थे कि डां एस पी प्रजापति को छुरा से अन्यत्र जगह भेजा जाये और शिकायत किए गए बिन्दुओं पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाए। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए संसदीय सचिव चन्द्राकार ने छत्तीसगढ़ शासन संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही का मांग रखा है। बता दें कि यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला मामला है जहां खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्य शैली से परेशान होकर सभी कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद करके लिखित शिकायत दर्ज कराई है अब देखना है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अत्यंत गंभीर शिकायत को गंभीरता से लेते हैं या नहीं छुरा खंड चिकित्सा अधिकारी डा एस पी प्रजापति लंबे समय से एक ही जगह पर अंगद की तरह पैर जमाये हुए हैं और कोरोना वारियर्स के शिकायतों में क्या निष्कर्ष निकलेगा । या इतना गंभीर शिकायत सिर्फ कागजों में सिमटकर रह जायेगा और फाईल बनकर रह जायेगा क्योंकि पूर्व में भी ऐसे ही शिकायिते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हो चुकी है परन्तु शासन प्रशासन को गुमराह करके बच जाते थे परन्तु इस बार कमचारि संघ आर पार का लड़ाई लड़ने के मूड में हैं क्योंकि एक लम्बे अरसे तक दबे ज़ुबान आवाज उठ रही थी परन्तु कहीं न कहीं राजनैतिक दबाव के कारण आवाज नहीं उठा पा रहे थे अब बहरहाल स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी पिड़ा से शासन प्रशासन को अवगत करा दिए अब आगे क्या कार्यवाही होगी इसका इंतजार कर रहे हैं फिर आगे की रणनीति बनाई जायेगी वहीं अमूमन देखा जाए तो एक अधिकारी को समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरित किया जाता है ताकि कार्य में तेजी है पर छुरा स्वास्थ्य विभाग में मामला सब उल्टा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation