गरियाबंद: आमापारा (धवलपुर )में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व, पंडित जवाहरलाल नेहरु जी जयंती एवं बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई यहां कार्यक्रम कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, युवा कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष श्री- पूर्ण चंद्र कोको पाडी जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गरियाबंद श्री- संदीप सरकार जी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद -श्री भाव सिंह साहू जी के दिशा निर्देश पर युवा ब्लॉक अध्यक्ष, वैद्यराज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव जी के नेतृत्व में आमापारा (धवलपुर) में छोटे-छोटे बच्चों एवं ग्राम के बुजुर्ग -पुरुषों एवं माताओं के साथ एवं वृद्ध जनों को सम्मानित।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती एवं बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें प्रमुख रुप से -युवा ब्लॉक अध्यक्ष, वैद्यराज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, जनपद सदस्य एवं वन सभापति जनपद पंचायत गरियाबंद श्रीमती चंदा बारले, पंच ग्राम पंचायत धवलपुर वार्ड नंबर 4 पीलू कुंजाम, ग्राम के वरिष्ठ श्री नथन सिंह यादव, श्री कंद्रप प्रधान, हेमलाल बारले,मयाराम यादव, गणेश यादव, शिवराम यादव, डोमार यादव, बोध सिंह यादव, रुपेश यादव, योगेश यादव, साहिल खान,एवं बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और सभी अतिथियों द्वारा पारा के वृद्धजन माताएं श्रीमती मुल्खीबाई यादव, श्रीमती रुपाई बाई यादव, श्रीमती कौशल्या बाई यादव, श्रीमती सूकारो बाई यादव, श्रीमती सुख बती विश्वकर्मा, श्री मती पवन बाई यादव, सभी माताओं को- श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों एवं पारा मोहल्ले वासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation