सीएम भूपेश बघेल ने देवभोग को नगर पंचायत का दिया दर्जा

झाखरपारा को उपतहसील, सीनापाली में खुलेगा बैंक , तीन दशक पुरानी मांग को पूरा करते हुए बेलाट नाला में पुल निर्माण की घोषणा

देवभोग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज देवभोगवासियों की सालों पुरानी मांग पर मुहर लगाते हुए देवभोग को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किया., सीएम को ज़ब एक किसान ने बताया कि कका देवभोग ब्लॉक में सिर्फ एक ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक है.. और यहां पैसा निकालने के 15 दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता है.. इतना कहकर किसान भावुक हो गया.. सीएम भूपेश ने तत्काल किसान की परेशानी को गंभीरता से लिया.. उन्होंने मंच से ही घोषणा कर दिया कि वे ब्लॉक के सीनापाली में बैंक खोलने की अनुमति देते है.. इसके बाद उन्होंने झाखरपारा को उप तहसील बनाने की घोषणा किया.. वहीं नदी उस पार रहने वाले 36 गॉव के लोगों की परेशानी को देखते हुए बेलाट नाले में पुल बनाये जाने की घोषणा किया.. वहीं मुंगिया नाले में भी पुल बनाये जाने की घोषणा सीएम ने किया…
सीएम ने बड़ी घोषणा कर सबके चेहरे में फैला दिया मुस्कान-: सीएम भूपेश का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला.. उन्होंने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में ग्रामीणों से वन टू वन चर्चा कर योजनाओं की जमीनी हकीकत के विषय में जानकारी लिया.. इस दौरान सीएम को टेमरा के किसान जोगेंद्र बेहेरा ने बताया कि उनके ऋण माफ़ी योजना से बचे हुए पैसे से उन्होंने तालाब खुदाई का काम भी करवाया.. और आज 5 पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण उसी तालाब से निस्तार कर रहे है.. सीएम के सामने आज मंच में जो आया.. उन्होंने दिल खोलकर उसकी मांग को पूरा कर दिया.. सीएम के सामने ज़ब करचिया के शहीद भोजराज के पिता ने मांग रखी कि लम्बे समय से शहीद बेटे के नाम पर शरदापुर के आईटीआई कॉलेज को रखने की मांग कर रहा हूँ.. लेकिन आज तक किसी ने इस मांग को पूरा नहीं किया.. शहीद के पिता के द्वारा मांग से अवगत करवाए जाने के बाद तत्काल सीएम ने मंच से ही आईटीआई को शहीद भोजसिंह के नाम पर रखने की घोषणा किया… सीएम के इस कार्यप्रणाली को देखकर हर कोई मंच से चिल्लाने लगा कका है तो भरोसा है..
पंडित श्यामशंकर मिश्र की मूर्ति का अनावरण-: सीएम मंच पर ही भेंट मुलाक़ात कर रहे थे, इस दौरान उन्हें स्वत्रंतता संग्राम सेनानी के परिजनों ने अवगत करवाया कि आज भी पंडित श्याम शंकर मिश्र की मूर्ति अनावरण के लिए आपका राह देख रहीं है.. परिजनों ने सीएम के सामने कहा कि आज आये है तो मूर्ति का अनावरण करके ही जाईये… आपसे निवेदन है.. इस पर सीएम भूपेश ने बिना देरी किये मुस्कुराते हुए अनावरण करने के लिए हामी भर दिया… और कार्यक्रम समाप्त कर वे पंडित श्याम शंकर मिश्र की मूर्ति अनावरण करने के लिए निकल पड़े… मूर्ति अनावरण के दौरान पंडित मिश्र के परिजनों ने सीएम भूपेश के प्रति आभार व्यक्त किया।।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन।।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in