सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को रस्सी से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है ग्रामीणों को युवक पर चोरी का शक था। इस वजह से उन्होंने युवक को पकड़कर पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने के ब्रह्मजीतपुर में 28 वर्षीय युवक को बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ के सहारे रस्सी से बांध कर उल्टा लटका दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक बार बार अपने बेगुनाह होने की बात कहता रहा, लेकिन ग्रामीण उसे पीटते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि स्मैक पीने के बाद युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से बचाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ब्रह्मजीतपुर में बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए युवक को श्रीनाथ और अन्य लोगों ने आपत्तिजनक रूप से प्रताड़ित किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए श्रीनाथ, वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही। बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक आदिवासी वर्ग के युवक को तालिबानी सजा दी गई। बुरी तरह पिटाई के बाद उसे गाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया। युवक की अस्पताल में मौत हो गई।