केसिंगा: आज दिनाक 19-08-2021 एक ऐसा नजारा देखने को मिला कालाहंडी जिला के केसिंगा ग्राम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ओडिशा के महामंत्री, AWOK के संथापक अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद् केसिंगा के भूतपूर्व अध्यक्ष, युवा कार्यकर्त्ता समाज सेवक, ओडिशा प्रान्त के विभिन्न संगठनो में अपनी सेवाएं देने वाले अनूप कुमार जैन ने आज फिर एक जरूरत मंद को अपना रक्त दान किया। इस से पहेले भी अनेकों बार इन्होंने अपना बहुमूल्य रक्त दान किया है। उनका कहना है रक्त दान कर के अच्छा लगता है।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation