केसिंगा: आज दिनाक 15 अगस्त को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सानिध्य मे 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम केसिंगा तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया गया।
केसिंगा सभा अध्यक्ष श्री मंगत राम जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रुप में भवानी संकर नियाल, समानित अतिथि ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्रीमन मुकेश जी जैन की गरीमा मई उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर केसिंगा के अनेक संगठनो के पधादिकारीगण उपास्थित थे। मुनि श्री जी के मंगल उदबोधन के साथ सभी आंगतुक ने अपने विचार प्रस्तुत किए। स्थानिय सभा की ओर से आगंतुक अतिथिओ को साहित्य भेट की गई।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation