देवरिया: श्रीमती कविता मिश्र (अध्यक्ष वामा सारथी देवरिया) पत्नी डा0 श्रीपति मिश्र पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जहां पर श्रीमती कविता मिश्र अध्यक्ष वामा सारथी देवरिया द्वारा वामा सारथी के अन्तर्गत कैरियर प्लालिंग सेल/वाचनालय का उद्घाटन किया गया। विभिन्न परिक्षाओं की तैयारी करने वाले पुलिसकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों के परिवार जनों के लिए उक्त कैरियर प्लालिंग सेल/वाचनालय प्रत्येक दिवस सायं 17ः00 बजे से 19ः00 बजे तक खुला रहेगा तथा इसके अतिरिक्त समय में भी आवश्यकतानुसार खुला रहेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी पुस्तकंे उपलब्ध रहेंगी। सप्ताह के प्रत्येक दिवस पुलिस राजपत्रित अधिकारी द्वारा कैरियर प्लालिंग सेल/वाचनालय मंे बैठकर लोगों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के संबन्ध में मार्गदर्शित किया जायेगा। तत्पश्चात अध्यक्ष वामासारथी देवरिया द्वारा सचिव वामा सारथी, सदस्य वामा सारथी के साथ मनोरंजन कक्ष में वहां उपस्थित प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाली महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस परिवार के बच्चों के साथ गोष्ठी कर उन्हें अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ पढ़ाई करने एवं प्रतियोगी परिक्षाओं में एक स्थान बनाने के उद्धेश्य से तैयारी करने के संबन्ध में बताया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी सचिव वामा सारथी पत्नी श्री राजेश कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, श्रीमती सिन्धुजा त्रिपाठी सचिव वामा सारथी देवरिया पत्नी श्री श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन, श्रीमती गंगा पाण्डेय सदस्य वामा सारथी देवरिया पत्नी श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन देवरिया, महिला पुलिस कर्मी एवं पुलिस परिवार के प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राएं उपस्थित रहीं।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation