देवरिया: जिला मजिस्ट्रेट, देवरिया के आदेश संख्याः 710/2021 के अनुपालन में आज दिनांक 05.07.2021 को गैंगेस्टर ऐक्ट के अभियुक्त चन्द्रशेखर यादव पुत्र श्याम बिहारी निवासी-मेहड़ा पुरवा थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत अवैध रूप से अर्जित की गयी मेहड़ा पुरवा स्थित श्याम पैलेस मैरेज हाॅल, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 04 हजार 09 सौ रूपये है, कुर्क करते हुए संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार सदर/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद देवरिया को नियुक्त किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स ऐक्ट आदि गंभीर धाराओं में कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation