सिलवासा: दादरा और नगर हवेल में सीवर की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सिलवासा के डोकमर्डी इलाके में ये सफाई कर्मी सीवर साफ कर रहे थे, इसी दौरान जहरीली गैस शरीर के अंदर जाने की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। तहसीलदार टीएन शर्मा ने बताया कि तीनों के शव को सीवर से बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।