पटना: जिस तरह से लोक जनशक्ति पार्टी में दो फार होने के बाद पार्टी दो घूंट में फट गई है एक चिराग गुड गट अलग है तो दूसरा पारस गट अलग है. दोनों गुट पार्टी में दावेदारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है तू ही चाचा पारस पासवान लोजपा पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसका साक्षात उदाहरण आगामी 5 जुलाई को रामविलास पासवान जी की जयंती के रूप में देखा जा सकता है.
चाचा अभी से ही जयंती मनाने के लिए पार्टी में तैयारियां जोरो से शुरू कर दी है तू ही चिराग पासवान आगामी जयंती के अवसर पर रामविलास पासवान जी के संसदीय क्षेत्र रहे हाजीपुर उस दिन से अपनी पूरे दमखम के साथ संघर्ष यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. यह पार्टी की तैयारी को लेकर लोजपा के मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बिस्तृत जानकारी दी है.
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation