समाजवादी पार्टी ओडिशा प्रदेश कार्यालय में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

भुवनेश्वर, यदु न्यूज़ नेशन: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव (नेताजी) को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर पार्टी ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज भुवनेश्वर स्थित समाजवादी पार्टी ओडिशा प्रदेश कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में वरिष्ठ समाजवादी किसान नेता विजय बेहेरा, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय नायक, मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, छात्र संघ महासचिव सौभाग्य परिडा, युवा नेता संतोष कुमार बाग, लक्ष्मीधर महाभोई और अन्य नेता उपस्थित थे। सभा में राष्ट्रीय क्रांति में समाजवाद की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही सभी समाजवादी आदर्शों में विश्वास रखने वाली जनता को यह बताया गया कि असहिष्णुता का वातावरण किस प्रकार भारत की अखंडता को नष्ट कर रहा है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in