कटक: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा के 10वीं कक्षा के परिणा 25 जून यानि की शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट के पास SMS के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने की सुविधा भी होगी। इसके लिए छात्रों को OR01 टाइप करके स्पेस और अपने रोल नंबर दर्ज कर उसे 5676750 पर भेजना होगा। रिजल्ट आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।