देवरिया: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु वर्चुअल प्री-ट्राॅयल बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.07.2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में वादों का चिन्हांकन कर निस्तारित किया जा सकें। समस्त तहसील विधिक सेवा समितियाॅ तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर अधिक से अधिक संख्या में राजस्व, चकबंदी तथा स्टाम्प आदि वादों का चिन्हांकन कर निस्तारित करावें। पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि न्यायालयों द्वारा जारी किये गये नोटिसों का तामिला समय से कराना सुनिश्चित करें तथा थाना दिवसों एवं समाधान दिवसों में छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सचिव ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से संबंधित मामलें, बीमा से संबंधित मामलें, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से सम्बंधित मामलें, सिविल मामलें, श्रम से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलें, पारिवारिक मामलें, नगर पालिका से संबंधित मामलें एवं अन्य लघु अपराधिक मामलों के साथ सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों का निस्तारण किया जायेगा। सभी अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु पूर्ण मनोयोग से सहयोग करें। इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देवरिया, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, उपजिलाधिकारी देवरिया सदर, सलेमपुर, रूद्रपुर, बरहज, भाटपार रानी, समस्त तहसीलों के उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार देवरिया सदर, सलेमपुर, रूद्रपुर, बरहज, भाटपार रानी, सहायक सूचना निदेशक, अधिशासी अभियंता जल निगम, श्रम-सहायक आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, जिला आबकारी अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा वाट-माप निरीक्षक देवरिया उपस्थित रहें।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation