गरियाबंद/मैनपुर: आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर वनांचल के गाँव साहेबिनकछार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव से बाहर नाला के पास करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दोनों युवक युवती की आत्महत्या के खबर आया।
इस घटना की खबर ग्रामीणों द्वारा जुगाड़ पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही तुरन्त थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव व टीम मौके पर रवाना हुई शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया दोनों शव के पास से ही जहर का डिस्पोजल गिलास पुलिस को मिला है मामला जांच पड़ताल करने के बाद जुगाड़ पुलिस द्वारा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर भेजा गया पीएम के बाद रिपोर्ट में जहर खाकर मरने की बात साबित हुई।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव ने बताये की दोनों ही मृतक मृतिका साहेबिनकछार गाँव के ही है। जांच व स्थानीय लोगों से पूछ ताछ पर प्रेम संगत का मामला सामने आया। मृतक का नाम – परमेश्वर मरकाम पिता मोतीराम मरकाम उम्र 37 वर्ष। मृतिका – ललिता यादव पति स्व. देवीसिंह यादव उम्र 38 वर्ष बताया गया। दोनों ही सादी सुदा थे। दोनों का प्रेम सम्बन्ध होना पता चला है मृतिका विधवा थी।
साहेबिनकछार से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नन्दीराम यादव के भर्री के पास दोनों ने जहर खाकर खुद की जान ले ली। फिलहाल जुगाड़ पुलिस जांच में जुटी हुई है इसके और भी पहलुओं को बारीकी से पड़ताल किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एवं तहसील ब्लॉक में रिपोर्टर की जरूरत है, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें 9399128806]