● अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लगाया पेड़, पोधा शुद्ध वायु के लिए
देवभोग: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन राज्यपाल से सम्मानित रोवर चुलेश्वर यादव ने अपने रोवर लिडर सुनिल कुमार देशलहरे (HWB) शा.उ.मा.वि. गोहरापदर (देवभोग) के निर्देशानुसार अपने परिवार के सदस्यों अपने माता – पिता भैय्या – भाभी के नाम से किया, वृक्षारोपड़ गोहरापदर स्कूल आकर एवं अपने गृह ग्राम में लगाया 100 पोधा और लोगो को जागरूक किया । आज देश के हर हर कोने कोने में जो पेड़ पोधा कटौती की जा रही है ।मानव समाज में बहुत ही समस्या खड़ा हो रहा है। शुद्ध आक्सीजन नही मिल रहा है ।और हम शुद्ध आक्सीजन नहीं ले पाने से जल्दी बीमार पड़ रहे है ।और अपने जान को जोखिम में डाल रहे है । इसलिए अपने गांव में सभी आम नागरिकों से अपील किया की जितना जादा से जादा हो उतना पेड़ लगवाए ।और पेड़ पोधा कटौती होने से बचाए, लोगो को कहा । जल ही जीवन है ,पेड़ पोधा ही अपना सांस है।
देवभोग से रमेश निषाद की रिपोर्ट Yadu News Nation