मुम्बई: आज (27 अगस्त 2020) को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 208.12 अंक की तेजी के साथ 39282.04 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 59.30 अंक की तेजी के साथ 11608.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 874 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 641 शेयर तेजी के साथ और 174 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 59 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर टाटा मोटर्स का शेयर करकीब 4 रुपये की तेजी के साथ 141.80 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 579.05 रुपये के स्तर पर खुला। आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 197.35 रुपये के स्तर पर खुला। एक्सिस बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 469.60 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 1,837.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 31 रुपये की गिरावट के साथ 3,129.45 रुपये के स्तर पर खुला। भारती एयरटेल का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 509.65 रुपये के स्तर पर खुला। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 2,234.50 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज ऑटो का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 3,065.70 रुपये के स्तर पर खुला। एचयूएल का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 2,171.75 रुपये के स्तर पर खुला।