इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान

आज के समय में अकेले ट्रैवल करना भी एक फैशन बन गया है, लोग परिवार और दोस्तों के बजाए अकेले घूमना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी आजकल इस ट्रेंड को फॉलो करने में बिल्कुल पीछे नहीं हैं लेकिन लड़कियों के लिए आज भी कई सारी जगहें सुरक्षित नहीं हैं. भले ही लोग कितना भी कह लें कि समय बदल चुका है लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो आज भी होती ही हैं जिसमें से सबसे बड़ी समस्या है महिलाओं के सुरक्षा की. ऐसे में अगर आप भी इस होली अकेले किसी जगह पर घूमने का प्लान कर रही हैं तो इन बातों का खास तौर से ध्यान रखें.

Tips For Female Solo Travellers: दवाइयां पैक कर लें

Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 7

अकेले ट्रैवल करते वक्त आप को अपनी जरूरत की हर चीज अपने साथ रखनी चाहिए खास तौर से दवाइयां क्योंकि कई बार ऐसा हो सकता है कि आप अचानक बीमार पड़ जाएं और आस पास दवाइयां मौजूद न हो, ऐसे में अपने जरूरत के अनुसार कुछ दवाइयां अपने साथ जरूर रख लें. साथ ही अगर आप को किसी तरह की बीमारी है तो उसकी पर्याप्त मात्रा में दवाइयां जरूर रख लें.

Also Read: Holi 2024 in Mathura and Vrindavan: मथुरा और वृंदावन में बना रहे हैं होली का प्लान तो इन खूबसूरत जगहों पर विजिट करना ना भूलें

Tips For Female Solo Travellers: कैश कैरी करें

Cash
Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 8

आज के कैशलेस जमाने में लोग अपने सारे पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं और बहुत कम ही कैश कैरी करना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसे में अगर आप अकेले कहीं ट्रैवल कर रही हैं तो खास तौर पर पर्याप्त कैश कैरी करें क्योंकि कई बार ऐसा हो सकता है कि कुछ जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न हो या अगर आप का फोन बंद हो जाए या खो जाए तो आप के पास कैश मौजूद हो.

Tips For Female Solo Travellers: ओवरपैकिंग न करें

Overpacking
Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 9

अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं तो ये कोशिश करें कि आप कम से कम सामान अपने साथ कैरी करें क्योंकि इससे आप को अलग अलग जगहों पर जाने में आसानी होगी. ज्यादा सामान होने से आप को उसे संभालने में परेशानी होगी और आप ठीक से एंजॉय भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप का सारा ध्यान अपने सामान पर ही रहेगा.

Tips For Female Solo Travellers: ठीक से जानकारियां प्राप्त कर लें

Planning
Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 10

आप जिस भी जगह जाने का प्लान कर रही हैं वहां आप को कहां ठहरना है, उसके आस पास पुलिस स्टेशन कितनी दूर पर है, हॉस्पिटल उपलब्ध है या नहीं और वो जगह भीड़ भाड़ वाली है या नहीं, इन चीजों का खास ध्यान रखें, इससे आप अपने ट्रिप को और आसानी से एंजॉय कर पाएंगे.

Tips For Female Solo Travellers: दिन के समय ट्रैवल करने की कोशिश करें

Travelling In Daytime
Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 11

अगर आप एक फीमेल सोलो ट्रेवलर हैं तो हमेशा ये कोशिश करें कि आप रात की जगह दिन का सफर तय करें क्योंकि दिन में ट्रैवल करना काफी ज्यादा सेफ माना जाता है. रात में अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, साथ ही अगर आप रात में किसी जगह पर पहुंचती हैं तो आप को उस नई जगह में अपने होटल, या डेस्टिनेशन को ढूंढने में मुश्किल हो सकती है.

Tips For Female Solo Travellers: सेल्फ डिफेंस की चीजें रखें

Self Defence Tools For Women
Tips for female solo travellers: इस होली कर रही हैं अकेले घूमने का प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान 12

अगर आप एक फीमेल सोलो ट्रेवलर हैं तो अपनी सावधानी को ध्यान में रखते हुए पेपर स्प्रे, और कुछ नुकीली चीजें जरूर रखें ताकि अगर कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप आसानी से उससे लड़ पाएं साथ ही अपने फोन के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में अपने करीबियों का नंबर इंस्टेंट डॉयल पर रखें और उनसे अपनी लाइव लोकेशन जरूर शेयर करें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in