थियेटर के बाद इस ओटीटी पर आएगी योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की मुख्य भूमिका वाली फिल्म योद्धा भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के बाद से भारत में 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसका निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है.

Yodha3
Yodha box office collection

योद्धा ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़, दूसरे दिन 5.75 करोड़, तीसरे दिन 7 करोड़ और चौथे दिन 2.15 करोड़ की कमाई की. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इसने अपने पांचवें दिन भारत में 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Yodha1 2
Sidharth malhotra

फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है. योद्धा में दिशा पटानी और राशि खन्ना भी हैं. मूवी के सीन्स काफी रोमांचक करने वाले है.

Yodha4 2
Yodha ott release

यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल को एक रोमांचक बचाव अभियान पर आधारित है.

Yodha2 2
Yodha on prime video

हालांकि फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी थियेटर रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. हालांकि डेट क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

Yodha
Yodha ott release: थियेटर के बाद इस ओटीटी पर दस्तक देगी योद्धा, जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई में एक थिएटर में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई एक क्लिप में वे सभी से बात करते हुए दिखे.

Sidharth Malhotra 2
Sidharth malhotra yodha

वीडियो में, सिद्धार्थ ने फिल्म देखने वालों के साथ बातचीत की और योद्धा का शो देखने के बाद उनके साथ सेल्फी ली. अभिनेता के प्रशंसकों ने उनका उत्साह बढ़ाया और फिल्म के प्रति अपना प्यार जताया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in