ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली

इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी स्टार्स है जो शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करेंगे. लिस्ट में आपको बताते है किस-किस सेलेब्स का नाम है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने पिछले साल 24 सितम्बर को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी काफी वायरल हुई थी और फैंस ने उन्हें बधाई दी थी. शादी के बाद एक्ट्रेस पति संग पहली होली मनाएंगी.

Randeep Hooda Wedding
Randeep Hooda

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा ने पिछले साल 29 नवम्बर को सात फेरे लिए थे. उन्होंने मणीपुरी रीति रिवाज से शादी की थी. लिन लैशराम पैशे से एक मॉडल है. ये उनकी शादी के बाद पहली होली होगी.

Ira Khan Wedding
Ira khan

आमिर खान की बड़ी बेटी आयरा खान ने इस साल 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. दोनों काफी समय से डेट कर रहे थे. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.

Jacky2
Rakul preet singh

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इस साल 21 फरवरी को सात फेरे ले लिए. दोनों ने गोवा में शादी की थी. शादी के बाद कपल की ये पहली होली होगी.

Pulkit Kriti Wedding3 1
Kriti kharbanada

कृती खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इस महीने 15 मार्च को अपने प्यार को एक नया नाम दे दिया और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.

कृति खरबंदा ने शादी के बाद बनाई पहली रसोई…. टेस्टी हलवा देख फैंस के मुंह में आया पानी

Divya Agarwal Wedding
Divya agarwal

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने पिछले महीने 20 फरवरी को शादी की. दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजो से हुई थी. दोनों शादी के बाद साथ में पहली बार होली मनाएंगे.

Surbhi5 1
Surbhi Chandna

सुरभि चंदना और करण शर्मा ने 2 मार्च को सात फेरे लिए थे. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को 13 साल तक डेट किया था. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.

Sonarika5
Sonarika bhadoria

सोनारिका भदौरिया और विकास परासर 19 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in