इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी स्टार्स है जो शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करेंगे. लिस्ट में आपको बताते है किस-किस सेलेब्स का नाम है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने पिछले साल 24 सितम्बर को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी काफी वायरल हुई थी और फैंस ने उन्हें बधाई दी थी. शादी के बाद एक्ट्रेस पति संग पहली होली मनाएंगी.
लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा ने पिछले साल 29 नवम्बर को सात फेरे लिए थे. उन्होंने मणीपुरी रीति रिवाज से शादी की थी. लिन लैशराम पैशे से एक मॉडल है. ये उनकी शादी के बाद पहली होली होगी.
आमिर खान की बड़ी बेटी आयरा खान ने इस साल 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. दोनों काफी समय से डेट कर रहे थे. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इस साल 21 फरवरी को सात फेरे ले लिए. दोनों ने गोवा में शादी की थी. शादी के बाद कपल की ये पहली होली होगी.
कृती खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इस महीने 15 मार्च को अपने प्यार को एक नया नाम दे दिया और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.
कृति खरबंदा ने शादी के बाद बनाई पहली रसोई…. टेस्टी हलवा देख फैंस के मुंह में आया पानी
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने पिछले महीने 20 फरवरी को शादी की. दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजो से हुई थी. दोनों शादी के बाद साथ में पहली बार होली मनाएंगे.
सुरभि चंदना और करण शर्मा ने 2 मार्च को सात फेरे लिए थे. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को 13 साल तक डेट किया था. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.
सोनारिका भदौरिया और विकास परासर 19 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होगी.