कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें तुरंत बाइपास स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गयी है कि मिथुन चक्रवर्ती को सुबह 9.40 बजे इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया. शरीर के दाएं और ऊपरी हिस्से के अंगों में कमोजरी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया था. चिकित्सा के लिए न्यूरो फिजिशियन, कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि मिथुन की हालत फिलहाल स्थिर है. वह पूरी तरह से सचेत अवस्था में हैं.
Mithun Chakraborty hospitalised in Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/CgqPPRE51X#MithunChakraborty #Kolkata #Hospital pic.twitter.com/95V2uWvGPD
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2024
फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उधर, मेडिकल बोर्ड गठित कर दी गयी है. अस्पताल में मिथुन चक्रवर्ती के मस्तिष्क का एमआरआइ स्कैन किया गया है. जांच के दौरान पता चला है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक से पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें न्यूरो आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि मिथुन की हालत फिलहाल स्थिर है. वह पूरी तरह से सचेत अवस्था में हैं.