acharya pramod krishnam reaction after expelled congress rahul gandhi amh

जानें कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम?

आचार्य प्रमोद कृष्णम की बात करें तो उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, उन्हें 1.8 लाख वोट प्राप्त हुए थे. 2014 में आचार्य प्रमोद ने यूपी के संभल से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भी उन्हें पराजय मिली थी. आचार्य प्रमोद पहले कांग्रेस की उत्तर प्रदेश सलाहकार परिषद का हिस्सा थे, जिसका गठन पार्टी के लिए यूपी प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद के लिए किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि आचार्य प्रमोद के नाराज होने की एक वजह समाजवादी पार्टी का संभल और लखनऊ दोनों लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है. इन सीटों पर उनकी नजर थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in