Canara Bank Share Split योजना से लग गयी खरीदारों की होड़, 13 साल के हाई पर पहुंचा शेयर का भाव

Canara Bank Share Price: आज शेयर बाजार खुलते ही, बैंकिंग इंडेक्स ने बड़ा रिकार्ड बनाया है. इंडेक्स के सभी 12 शेयर में तेजी देखने को मिली. जबकि, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है. इसके कारण बैंक के शेयर का भाव 13 साल के हाई पर पहुंच गया है. दरअसल, केनरा बैंक ने कहा कि वह शेयर तरलता बढ़ाने के लिए अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की योजना बना रहा है. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 26 फरवरी को होने वाली बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. इस बैठक में बैंक के इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी लेने की योजना है. हालांकि यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एवं अन्य नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा. शेयर विभाजन योजना के तहत कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है. इसके बाद, बैंक के शेयर रॉकेट हो गए.

क्या है शेयर का भाव

केनरा बैंक के शेयर का भाव बुधवार को दोपहर दो बजे 5.01 प्रतिशत यानी 26.15 रुपये बढ़कर 547.60 पर पहुंच गया. जो दिन में कारोबार के दौरान सुबह 9.55 बजे 550.50 रुपये पर पहुंच गया था. इससे पहले बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 21.52 प्रतिशत यानी 96.85 रुपये का प्रॉफिट निवेशकों को दिया है. जबकि, छह महीने में निवेशकों को 66.54 प्रतिशत यानी 218.70 रुपये का लाभ मिला है. एक साल में केनरा बैंक के शेयर ने निवेशकों की झोली भरते हुए 85.70 प्रतिशत यानी 252.60 रुपये का रिटर्न दिया है. एक साल पहले सात फरवरी को कंपनी के शेयर का भाव 294.75 रुपये था. अगस्त 2023 से बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

दिसंबर तीमाही में 29% बढ़ा बैंक का प्रॉफिट

दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. केनरा बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि दिसंबर 2023 में उसका नेट प्रॉफिट 29 प्रतिशत की बढ़ाकर 3,656 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने एक साल पहले इसी तीमाही में 2,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. केनरा बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,218 करोड़ रुपये थी. बैंक ने अपने तिमाही नतीजे में कहा कि उसका एनपीए दिसंबर 2023 के अंत तक घटकर ग्रॉस लोन का 4.39 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 5.89 प्रतिशत थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in