Tulsi Leaves Health Benefits: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूज्यनीय माना जाता है. हर घर में इसकी पूजा की जाती है. वहीं आयुर्वेद में तुलसी को खास महत्व दिया गया है. इसके सेवन से बीमारियां दूर होती हैं. तुलसी की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी-फंगल जैसे गुण शरीर की कई समस्याओं को दूर करती है. आइए जानते हैं तुलसी के पत्ते खाने के फायदे.
पेट के लिए फायदेमंद

अगर आप प्रति दिन तुलसी की दो पत्तियों का सेवन करते हैं तो पेट संबंधि शिकायतें दूर होंगी. इसके साथ ही पाचन, एसिडिटी, कब्ज, अपच जैसी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगी.
खांसी से मिलेगी छुटकारा

जो व्यक्ति प्रति दिन तुलसी की पत्तियों का सेवन करता है उसे कभी खांसी और सर्दी जैसी समस्याएं नहीं होंगी. अगर कोई खांसी से परेशान हैं तो उन्हें रोजाना तुलसी की पत्तियां चबाना चाहिए.
दिल को रखे दुरुस्त

तुलसी की पत्तियां दिल की सेहत के लिए बेहतर माना गया है. इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. अगर आप ब्लड प्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज से ही तुलसी की पत्तियां खाना शुरू कर दें.