बीते एक दशक में छोटे शहरों की कहानियां व किरदार हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये हैं, जो सफलता की नयी इबारत भी लिख रहे हैं. यही वजह है कि इस साल भी छोटे शहरों की बड़ी कहानियां रुपहले पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं. ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज पर उर्मिला कोरी की यह रिपोर्ट.
बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुई जघन्य अपराध की कहानी है ‘भक्षक’
बिहार के मुजफ्फरपुर में 2018 में हुए बालिका गृह कांड पर सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज फिल्म ‘भक्षक’ लेकर आ रही है. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को स्ट्रीम करेगी. फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक स्थानीय खोजी पत्रकार की भूमिका में होंगी, जो इस केस के असल दोषियों को बेनकाब करने का काम करेंगी. वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती हैं. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है. जबकि, फिल्म के निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं. फिल्म में भूमि के अलावा संजय मिश्रा, सत्यकाम, साई तमहांकर और आदित्य श्रीवास्तव जैसे अभिनेता भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.
कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ‘लापता लेडीज’
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की पिछली फिल्म ‘धोबी घाट’ महानगर मुंबई को समर्पित थी. इस बार वह निर्देशिका की तौर पर छोटे शहर की कहानी ‘लापता लेडीज’ लेकर आयी हैं. आमिर खान निर्माता के तौर पर इस फिल्म से जुड़े हैं. फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कहानी छोटे शहर पर आधारित है. फिल्म में दो नयी नवेली दुल्हनों की आपस में अदला-बदली हो जाती है. नयी दुल्हन के गृह प्रवेश के दौरान ही यह सच सामने आ जाता है, जिसके बाद पुलिस थाने में मामला पहुंचता हैं. इसमें खोयी हुई दुल्हन को ढूंढ़ने के साथ-साथ घर पहुंची दूसरी दुल्हन की छानबीन शुरू हो जाती है. क्या है सच, यही इस कॉमेडी और सस्पेंस से भरी फिल्म की आगे की कहानी होगी. निशांत गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव व रवि किशन अभिनीत यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर
होगी फिल्म ‘रेड 2’
साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 80 के दशक में उत्तर प्रदेश में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था. अब इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गयी है. यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सूत्रों की मानें, तो इस बार भी कहानी छोटे शहर पर ही आधारित होगी. फिल्म ‘रेड’ के बाद राजकुमार गुप्ता सीक्वल ‘रेड 2’ को भी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर व रितेश देशमुख भी अहम भूमिका दिखेंगे. रितेश देशमुख ‘रेड 2’ में अजय देवगन के सामने टक्कर लेते दिखेंगे. ‘रेड 2’ के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार हैं.
सरकारी सिस्टम की पोल खोलेगी फिल्म ‘कुसुम का बियाह’
फिल्म ‘कुसुम का बियाह’ कोविड 19 महामारी के दौरान हुई एक सत्य घटना पर आधारित है. यह फिल्म बिहार से झारखंड जा रही एक बारात के फंस जाने की कहानी बताती है. फिल्म निर्देशक सुवेंदु राज घोष बताते हैं कि फिल्म एक वास्तविक घटना को मनोरंजक तरीके से पर्दे पर कहती हैं, आखिर क्यों कुसुम और सुनील की बारात एक बांस के पुल पर 48 घंटे से ज्यादा समय तक फंसी रही. हमारी फिल्म एक सच घटना से प्रेरित है, जिसमें हम सरकारी सिस्टम को ठीक करने का संदेश दे रहे हैं. यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘कुसुम का बियाह’ में कुसुम का टाइटल रोल सिक्किम की सुजाना दार्जी ने निभाया है, जबकि लवकेश गर्ग ने फिल्म में कुसुम के पति की भूमिका में हैं. इस फिल्म में सुजाना दार्जी और लवकेश गर्ग के अलावा राजा सरकार, सुहानी विश्वास, पन्या दर्शन गुप्ता, अतनु महता समेत कई अन्य लोग भी दिखेंगे.
ओटीटी पर रहेगी ‘महारानी 3’ और ‘पंचायत 3’ की धूम
इधर, तीसरे पर्दे पर भी छोटे शहरों से जुड़ी कहानियों का बोलबाला देखने को मिलता रहा है और यह बदस्तूर जारी भी है. बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. वहीं, फुलेरा गांव के लोगों की कहानी का एक और दिलचस्प सीजन ‘पंचायत 3’ से आने जा रहा है. मार्च में इसके अगले सीजन के आने की बात हो रही है. साथ ही क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन भी छोटे शहर को ही समर्पित रहने वाला है. गुनीत मोंगा और करण जौहर की आने वाली क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज‘ ग्यारह और ग्यारह’ भी उत्तराखंड की वादियों की कहानी होगी.