कश्मीर के लिए IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, मात्र इतने हजार रुपए में करें स्वर्ग का दीदार

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. इसी वजह से लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं. हर साल यहां लाखों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

कश्मीर टूर कहां से होगी शुरू

आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है जो हैदराबाद से शुरू होगी. इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घुमाया जाएगा.

यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है. जो 12 अप्रैल/15 अप्रैल/19 अप्रैल/23 अप्रैल 2024 तक ही है. फ्लाइट से आपको कश्मीर लाया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम Mystical Kashmir Ex Hyderabad (SHA11) है.

जानें किराया

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 51,300 रुपए किराया देना होगा. जबकि 2 लोग यात्रा एक साथ करते हैं तो प्रति व्यक्ति 52,930 रुपए किराया देना होगा.

वहीं 3 लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 58,565 रुपए किराया देना होगा. आपको बता दें कश्मीर टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन खुद कर सकते हैं या फिर दूसरे से करा सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in