world cancer day 2024 cervical cancer symptoms doctor advice details inside

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों मौतें होती है. हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है . इस खास दिन पर विश्वभर के लोग साथ मिलकर कैंसर से लड़ने और इस बिमारी को रोकने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करते हैं. इस दिन को मनाने के पीछे एक खास उद्देश्य है और साथ ही हर साल इस दिन के लिए एक खास थीम रखा जाता है. इस साल का थीम ‘क्लोज दी केयर गैप: एवरीवन डिज़र्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर’ रखा गया है. हाल ही में सर्वाइकल कैंसर का काफी जिक्र है क्योंकि इसके केस भारत में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. बीते दिनों जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार का बजट पेश किया तो उसमें खास तौर से सर्वाइकल कैंसर के लिए फ्री टीका था. इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है. गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय (गर्भ) का निचला, संकीर्ण सिरा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in