Share Market: शेयर बाजार में तू्फानी तेजी, सेंसेक्स 878 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,950 के पार

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में अंतरिम बजट के दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत यानी 866.45 अंक चढ़कर 72,511.75 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 1.20 प्रतिशत यानी 259.60 अंक चढ़कर 21,957.05 पर था. बाजार में लगभग सभी इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार होता दिख रहा है. बैंक निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 427.25 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 46,615 के लेवल पर पहुंच गया है. आज निफ्टी पर Adani Ports, BPCL, ICICI Bank, Hero MotoCorp और SBI Life Insurance के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. जबकि, Eicher Motors, L&T, Power Grid Corporation, Maruti Suzuki और Britannia Industries के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में दिख रहे हैं.

Sensex

छह साल में बजट के दिन दूसरी बार गिरा शेयर बाजार

अगले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट की घोषणा के दिन बृहस्पतिवार को मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए. पिछले साल में बजट वाले दिन दूसरी बार शेयर बाजार गिर गया. शुरुआती बढ़त खोने के बाद घरेलू बाजार अंतरिम बजट पेश किए जाते समय अस्थिर हो गया. हालांकि, इस बजट में पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन में मामूली बढ़ोतरी की गई है लेकिन किसी बड़ी घोषणा से परहेज किया गया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 72,151.02 के उच्चतम और 71,574.89 अंक के निचले स्तर तक भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.45 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान निफ्टी 21,832.95 अंक के ऊपरी और 21,658.75 अंक के निचले स्तर तक गया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in