us visa fee hike it costlier to bring spouse and fiance to bring america know rule and registration fees amh

एक अप्रैल से कितनी होगी वृद्धि

एक अप्रैल से लागू होने जा रहे नये चार्ज की बात करें तो, फॉर्म आई-129 के तहत एच-1बी आवेदन वीजा फी 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 अमेरिकी डॉलर कर दिया जाएगा. एच-1बी रजिस्ट्रेशन फी 10 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 215 अमेरिकी डॉलर हो जाएगा. इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार, एल-1 वीजा फी 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,385 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है और निवेशक वीजा के रूप में लोकप्रिय ईबी-5 वीजा फी 3,675 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 11,160 अमेरिकी डॉलर हो गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in