एक अप्रैल से कितनी होगी वृद्धि
एक अप्रैल से लागू होने जा रहे नये चार्ज की बात करें तो, फॉर्म आई-129 के तहत एच-1बी आवेदन वीजा फी 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 अमेरिकी डॉलर कर दिया जाएगा. एच-1बी रजिस्ट्रेशन फी 10 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 215 अमेरिकी डॉलर हो जाएगा. इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार, एल-1 वीजा फी 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,385 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है और निवेशक वीजा के रूप में लोकप्रिय ईबी-5 वीजा फी 3,675 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 11,160 अमेरिकी डॉलर हो गया है.