असम: भारतीय गोर्खा परिसंघ का कार्बी आंगलोंग क्षेत्रीय समिति का पहिला त्रिवार्षिक अधिवेशन वेस्ट कार्बी आंगलोंग के तुम्प्रेन्ग क्षेत्र के मुंगॉसन सामूहिक भवन के प्रांगढ़ में श्री याम प्रसाद घिमिरे के अध्यक्षता में संपन्य हुवा।
उपरोक्त सभा में मुख्य अतिथि श्री तुलिराम रंगहांग (सी एम् काक), बशिष्ठ अतिथि श्री हरेन सिंह बे (सांसद दिफु),
सन्मानित अतिथि श्री चंद्र बहादुर छेत्री ( मनोनीत सदस्य काक), अति बिशिष्ट अतिथि श्री सुखमय मोक्तान (राष्टीय अध्यक्ष भारतीय गोर्खा परिसंघ )
तथा हजारो गोर्खा और अन्य लोग के उपस्थिति मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation