नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर की विदेश नीति पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं ने जयशंकर की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते विदेश मंत्री से कहा कि सरकार को अपनी कुछ नीतियों और फैसलों को देखना चाहिए क्योंकि इसे दूसरे देशों में आलोचनात्मक तरीके से देखा जा रहा है।
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, शशि थरूर और आनंद शर्मा ने कमेटी में सरकार की विदेश नीति पर कई सवाल खड़े किए। इस दौरान अमेरिका के नए प्रशासन से किस तरहसे डील किया जाए, चीन के खिलाफ देश की क्या रणनीति होनी चाहिए अमेरिका और रूस के साथ भारत को किस तरह से अपनी रणनीति को बनाना चाहिए खासतौर पर ऐसे समय में जब अमेरिका और चीन के बीच संबंध ठीक नहीं है। इसके अलावा सरकार को सुझाव दिया गया है कि उसे विदेश नीति पर देश के भीतर आपसी चर्चा करनी चाहिए।