मुख्य अतिथि एडीएम देबरिया ने वितरित किया कंबल
देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना ब्लाक के डुमरी ग्राम पंचायत के भारतीय शिक्षा निकेतन के परिसर में सिदीक्षा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कम्बल वितरण एवं निः शुल्क मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि कुँवर पंकज अपर जिलाधिकारी प्रशासन, विशिष्ठ अतिथि डॉ आशुतोष त्रिपाठी मधुमेह विशेषज्ञ गोरखपुर, स्वामी प्रभाकर पांडेय थे।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर पंकज ने कहा कि यह एक पुनित कार्य है इस आयोजन से समाज के उन लोगो को इस कड़ाके की ठंड में लाभ मिलेगा जो उसके पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रम से और भी समाजसेवी संगठनो को और भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र पाल सिंह, आशुतोष दुबे, ओमप्रकाश सिंह, बालेन्दु त्रिपाठी प्रधानपति, चंद्रभूषण सिंह यादव मौजूद थे । कम्बल वितरण कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र दुबे ने भी आभार व्यक्त किया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation