लखनऊ: कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश चंद्र ने प्रदेश में वाहनों पर जाती सूचक स्टीकर लगवाने वालों पर करवाई करते हुए वाहनों पर चालान किया था। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अब वाहन पर गैरकानूनी रूप से राजनीतिक पार्टी और पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमने वालों की धर-पकड़ कर रही है।
अब यूपी पुलिस ने एक सरकारी अधिकारी के वाहन पर जुर्माना किया है। पुलिस ने बताया कि या कार महराजगंज आयुक्त के ऑफिस के बहार खड़ी थी और कार की पिछली विंडस्क्रीन पर जातिसूचक शब्द लिखा था। पुलिस ने यह देखते ही गाड़ी का चालान काट दिया। पुलिस के ऐसा करते ही आयुक्त कार्यालय के अंदर हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में कई लोगों ने अपनी गाड़ी से स्टीकर हटाना शुरू कर दिया जभी कई अपनी गाड़ी लेकर आयुक्त ऑफिस के चुपचाप निकल लिए। जांच में सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी उसकी नहीं बल्कि उसके किसी रिश्तेदार की है। उसने बताया कि यह स्टीकर उसने अपनी जाती के अन्य लोगों को लोगों को देखते हुए लगाया है।